उन्नाव में डीएम का फर्जी आदेश लेकर प्रवेश के लिए पहुंचे, प्रधानाचार्य ने कही ये बात

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) यूपी के उन्नाव जिले में डीएम के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर के जरिये बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कराने पहुंचे दो अभिभावकाें व एक बिचौलिए को प्रधानाचार्य की सूझबूझ से पकड़ लिया गया।

दाखिले के वक्त अभिभावकों द्वारा दिए गए दस्तावेजों से धोखाधड़ी पकड़ में आई। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों तैयार करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह के अनुसार नवाबगंज कस्बा के वार्ड नौ निवासी मोहम्मद शरीफ व पछियांव अजगैन निवासी मोहम्मद वसीम को तीन मार्च को नवाबगंज निवासी दीपक त्रिपाठी विद्यालय लेकर पहुंचा। उनके दो बच्चों के कक्षा पांच व छह में दाखिले की बात कही। उसने एक पत्र दिया। इस पर डीएम के हस्ताक्षर व मुहर लगी थी।

एडीएम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर व मुहर लगा टेजरी का चालान भी सौंपा। इन सभी दस्तावेजों को दीपक त्रिपाठी ने पेश किया। शक होने पर डीएम कार्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया तो प्रपत्र फर्जी निकले। शुक्रवार को दोनों अभिभावकों व बिचौलिए को दाखिले के लिए विद्यालय बुलाते हुए पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस के पहुंचने से पहले दीपक त्रिपाठी स्कूल से भाग निकला। दोनों अभिभावक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर दीपक त्रिपाठी, मोहम्मद शरीफ व मोहम्मद वसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गी है। तीनों को गिरफ्तार किया गया है।