DM व SP ने किया पलिया थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Lucknow UP

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षका खीरी ने शनिवार को थाना पलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना स्तर पर बने “कोविड केयर हेल्प डेस्क” का निरीक्षण कर उपलब्ध उपकरणों थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर आदि की जांच की गयी तथा नियमित रूप से स्क्रीनिंग हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारियों ने पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। थाने के सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, वस्तुओं के सुरक्षित रखरखाव आदि का अवलोकन कर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने हेतु निर्देश दिये गये। भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से हरी साग सब्जियाँ, मौसमी फल, ताजा व पौष्टिक भोजन, दूध, काड़ा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर उनके व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं एवं स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु भी निर्देश दिये गये। कार्यालय के विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिये गये। थाने आने वाले आगंतुकों के बीच फिजिकल डिस्टेनसिंग मेंटेन करने तथा उनकी स्कैनिंग व हैंड वाश/सैनिटाइज कराने हेतु भी निर्देश दिये गये।

कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने एवं जन शिकायतों की सुनवाई कर उनका त्वरित व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।