मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने दिव्यांग पार्क का निरीक्षण किया

Lucknow

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किये जा रहे निर्माणधीन दिव्यांग पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सिविल कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्य में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के पश्चात उन्होंने संपूर्ण पार्क परिसर के निर्माणधीन किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को परखा साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्यो को 24×7 मेनपावर की संख्या में बढ़ोतरी कराते हुए जुलाई माह तक पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित सबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।