सहायक अध्यापक भर्ती के नतीजों में गड़बड़ी

Education

AryaTv : Lucknow

उत्तर प्रदेश 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा की कॉपियों से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है। लिखित परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा हो चुका है। परीक्षार्थियों को जैसे-जैसे स्कैन कॉपी मिल रही है, गड़बड़ियों के नए-नए कारनामे सामने आने लगे है।

23 अभ्यर्थियों के फेल होने के बावजूद पास होने के अलावा नंबर जोड़ने या चढ़ाने की कई गड़बड़ियां पुष्ट हो चुकी हैं। कटिंग या ओवराइटिंग पर कुछ अभ्यर्थियों को नंबर देने और कुछ अन्य को नंबर नहीं देने के भी आरोप लग रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की रहने वाली किरण देवी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर किरण देवी को परीक्षा नियामक कार्यालय में कॉपी दिखाई गई। कॉपी देखकर किरण देवी हैरान रहे गई। बता दें कि कॉपी में किरण देवी को 87 नंबर मिले थे, लेकिन रिजल्ट में उन्हें सिर्फ 37 नंबर दिए गए। जिसके कारण वह फेल हो गई।

सामने आया चौकाने वाला सच

किरण देवी को जब कोर्ट के आदेश पर स्कैन कॉपी मिली तो इस प्रकरण का खुलासा हो सका। किरण देवी की मानें तो उन्हें कई दिनों से स्कैन कॉपी के लिए परेशान किया जा रहा था। परीक्षा नियामक द्वारा निर्धारित दो हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करने के बाद भी उन्हें स्कैन कॉपी नहीं दी गई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को परीक्षा नियामक कार्यालय उन्होंने कॉपी दिखाई गई। कॉपी देखकर कर किरण देवी के होश उड़ गए। बताया कि कापी में 87 नंबर मिलने मिले हैं यानी उनको रिजल्ट में भी 87 नंबर मिलने चाहिए थे लेकिन रिजल्ट में सिर्फ 37 नंबर दिया गया। जिसके कारण वह फेल होकर नियुक्ति प्रक्रिया से ही बाहर हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के नतीजों में गड़बड़ी की खबरें आने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए  जांच कमेटी गठित की। साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को निलम्बित करते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा व रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं जीवेंद्र सिंह ऐरी को हटा दिया था।

सुत्ता सिंह की जगह मेरठ के संयुक्त शिक्षा निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी को परीक्षा नियामक प्रधिकारी का सचिव बनाया गया और सर्व शिक्षा अभियान में तैनात अजय कुमार को रजिस्ट्रार बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में अपर शिक्षा निदेशक रूबी सिंह को बेसिक शिक्षा परिषद का सचिव बनाया गया है।

जांच कमेटी में सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक वेदपति मिश्रा और बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को सदस्य बनाया गया है। यह समिति भर्ती में हुई अनियमितताओं की गहन जांच कर रही है। यह कमेटी दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय करते हुए रिपोर्ट देगी। साथ ही अगली लिखित परीक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए सुझाव भी देगी।