गर्वित द्वारा कन्नड़ गीता एवं कन्नड़ हनुमान चालीसा का बेंगलुरु में वितरण

Uncategorized

(www.arya-tv.com) नवी मुंबई कोपरखैरने स्थित ग्रामीण आदि वैदिक रिसर्च एंड इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा बंगलुरु में सनातन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार के दिन आर के मठ रोड स्थित एक दुकान में अस्थाई कार्यालय बनाकर हिंदी, अंग्रेजी एवं कन्नड़ में गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा मुद्रित एवं प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता एवं हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।

संध्या काल में राज मंदिर सोसाइटी के प्रांगण में बच्चों को एकत्र कर पर्यावरण पर व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कन्नड़ में सौम्या हिंदी में वेदान्त एवं अंग्रेजी में कौशिक ने सराहनीय व्याख्यान देकर पुरस्कार लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। इसके पश्चात बच्चों को विगत सप्ताह वितरित किए गए बीज द्वारा निकाले गए पौधों के ऊपर बोलने को कहा गया। सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक अपने पौधे के विषय में बताया।

कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को कन्नड़ एवं हिंदी में हनुमान चालीसा का वितरण किया गया एवं यह घोषणा की गई कि सितम्बर माह में आयोजित प्रतियोगिता में जो बच्चे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर कक्षा दो के विद्यार्थी वेदांत ने पूरा हनुमान चालीसा लयबद्ध होकर बच्चों को सुनाया। गर्वित इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में सनातन के संस्कार डालने का प्रयास कर रहा है।

गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी के अनुसार जनमानस का सहयोग मिलने से यह कार्य तीव्र गति से किया जा सकता है किंतु अभी तक जनमानस से अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो पाया है। लखनवी ने सभी सनातन प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे सनातन के सिपाही बनकर अपने स्तर पर छोटे ही सही किंतु प्रयास आरंभ करें तभी भारत विश्व गुरु बन पाएगा। इस कार्यक्रम का संयोजन ट्रस्ट के सदस्य वीना श्रीवास्तव एवं पूनम सेन ट्रस्ट कोषाध्यक्ष ने आयोजित किया।