(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के लिए दिसंबर काफी धमाकेदार साबित होने वाला है। साल के आखिरी महीने में मेकर्स एक के बाद एक बम फोड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि उसकी चिंगारी दूसरे पर भी पड़ने के आसार हैं। शायद इसीलिए बहुत हबड़-तबड़ मची हुई है।
जहां पहले ‘सालार’ और ‘डंकी’ के क्लैश की चर्चा थी। वहीं, दो बड़ी मूवीज को देखते हुए डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट बदल दी है। साथ ही ‘योद्धा’ ने भी अपने कदम पीछे ले लिए हैं। अब क्या हो गई है, आइए बताते हैं।
क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का लंबे समय से लोगों को इंतजार है। कटरीना कैफ, विजय सेतुपति, राधिका आप्टे, टीनू आनंद जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म अब 15 दिसंबर के बजाय 8 दिसंबर को रिलीज होगी। मेकर्स ने इसकी रिलीड डेट एकदम से एक हफ्ते पीछे की कर दी है। हिंदी और तमिल में बनी इस मूवी की तैयारी लंबे अरसे से चल रही थी।
बीच में इसका पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें इसके आने की तारीख मेंशन थी।वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘योद्धा’ भी 15 दिसंबर को आ रही थी। इसका क्लैश ‘मैरी क्रिसमस’ से हो रहा था। जो कि अभी भी होगा क्योंकि इसकी भी नई रिलीज डेट 8 दिसंबर ही रखी गई है।
दिसंबर में आ रही है बड़ी फिल्में
वैसे दिसंबर में लोगों की जेब पर काफी बुरा असर पड़ने वाला है। क्योंकि ‘मैरी क्रिसमस’ से पहले और बाद में कई धांसू मूवीज आने वाली हैं। 1 दिसंबर को विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में भिड़ंत होगी। वहीं, खबर है कि 7 दिसंबर को शाहिद कपूर और कृति सेनन की भी फिल्म आएगी।
और दूसरे दिन 8 दिसंबर को कटरीना कैफ और विजय सेतुपति थिएटर्स में एंट्री कर ही रहे हैं। जिनका साथ देगी दिशा पाटनी, सिद्धार्ध मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’। दोनों आपस में भले भिड़ेंगी लेकिन इनके पास दो हफ्ते का समय होगा, जिसमें ये अपना दमखम दिखा सकेंगी। क्योंकि 22 दिसंबर को ‘डंकी’ और ‘सालार’ के आने से इनका टिकना मुश्किल होगा।
इसलिए बदली रिलीज डेट?
अगर 15 दिसंबर को ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘योद्धा’ रिलीज होती तो उसे सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते ही परफॉर्म करने का समय मिलता। क्योंकि शाहरुख खान और प्रभास की फिल्म पहले ही आपस में क्लैश हो रही है।
ऐसे में अगर ये दोनों ही मूवीज उनके आने से एक हफ्ते पहले आतीं, तो नुकसान इन दोनों का ही होता। क्योंकि जिस तरह से ‘पठान’ और ‘जवान’ ने रेकॉर्ड तोड़े हैं। जिस तरह से प्रशांत नील का नाम है, उनकी आंधी में श्रीराम राघवन के साथ-साथ करण जौहर भी टिक नहीं पाते।