बुजुर्ग विधवा की दुकान खाली नहीं कर रहे चौक का धन्नासेठ परिवार

UP

(www.arya-tv.com) चौक का धन्नासेठ परिवार एक विधवा महिला की दुकान पर नियत खराब हो गईं। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीखेल घँटाघर निवासी राज रानी अरोड़ा पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र पाल अरोड़ा, आरती अरोड़ा पत्नी स्वर्गीय सुनील अरोड़ा ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी दो दुकाने है। उनकी दुकान भावना टंडन पत्नी राजेश मोहन टंडन के पास किराए पर थी। जिनका एग्रीमेंट 7 जनवरी 2022 को समाप्त हो गया।

जब भावना टंडन को दुकान खाली करने को कहा तो कल 10 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे कृष्ण मोहन टंडन, राजेश मोहन टंडन, मोहन टंडन और सूर्या टंडन निवासी मोहल्ला घूरन तलैया छोटा चौक एक राय होकर उनके के घर आ गए और कहा कि हम लोग तुम्हारी दुकान के किराए दार हैं। यदि आपने हमारी दुकान खाली कराई तो तुम्हारा मकान पर भी कब्जा कर लेंगे।

इसका राजरानी के पोते ने विरोध किया तो जबरन घर में घुस आए और अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में राजरानी अरोड़ा ने थाना सदर बाजार पर चारों व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी तथा महिला धरने पर बैठ गई है। वही पुलिस ने 452, 323, 504, 506 के अंतर्गत कृष्ण मोहन टण्डन, राजेश टण्डन, मोहन टण्डन, सूर्या टण्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।