Dhoni के खराब प्रदर्शन के बावजूद CSK को उन्हें अगले साल के लिए क्यों करना चाहिए रिटेन, जानें क्या है कारण

# ## Game

(www.arya-tv.com) महेंद्र सिंह धौनी सीएसके टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और आइपीएल 2021 के दौरान उन्होंने कहा था कि वो पीली जर्सी में दिखेंगे या नहीं इसके बारे में उन्हें खुद पता नहीं है। धौनी ने कहा था कि इस बार रिटेंशन पालिसी क्या होगी, रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के लिए कितने पैसे पर्स से कटेंगे साथ ही काफी सारी बातें हैं जिस पर ध्यान देना होगा।

हालांकि ये रिपोर्ट आ रही है कि सीएसके फ्रेंचाइजी चाहती है कि धौनी उनके साथ बने रहें। इन सारी बातों के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि सीएसके को अपने कप्तान धौनी को अगले साल जरूर रिटेन करना चाहिए।

लारा ने कहा कि एम एस धौनी और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड हैं। क्रिकेट डाट काम के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही धौनी ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए बल्ले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद उनका सफर खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आइपीएल सिर्फ एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है ये ब्रांड है।

धौनी और कोहली भारत के सबसे बड़े ब्रांड हैं। ये सही है कि आप एक बेस्ट टीम चुनना चाहेंगे और ये भी चाहेंगे कि सभी खिलाड़ी फिट हों व अपना बेस्ट देने की क्षमता रखते हों। धौनी इस सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके लिए सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।

ब्रायन लारा का मानना है कि सीएसके जरूर अपने कप्‍तान को रिटेन करेगी। उन्‍होंने कहा कि 2022 आइपीएल में बिना एमएस धौनी के सीएसके को देखना बहुत मुश्किल होगा। तो मेरा मानना है कि ब्रांड को ध्‍यान में रखते हुए व धौनी आइपीएल में क्‍या लेकर आएं हैं, अगर उन्‍हें किसी खिलाड़ी को रिटेन करने की जरूरत पड़ी तो सीएसके उन्‍हें रिटेन करेगी। आपको बता दें कि धौनी साल 2008 से ही सीएसके टीम का हिस्सा रहे हैं। उनकी कप्तानी में इस टीम ने तीन बार खिताब जीते हैं साथ ही उन्होंने इस टीम के लिए अब तक खेले 218 मैचों में 4728 रन बनाए हैं।