इस फेस्टिवल सीजन कई बैंक होम लोन पर दे रहे खास ऑफर

# ## Business

(www.arya-tv.com)अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह इसके लिए सही समय हो सकता है। देश के कई बैंक इन दिनों होम लोन पर खास ऑफर दे रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक फेस्टिवल ऑफर के तहत 6.50% पर होम लोन दे रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन-सा बैंक इस समय क्या ऑफर दे रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ने त्योहारी सीजन में होम लोन ब्याज दर को घटाकर 6.50% कर दिया है। नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने त्योहारी सीजन में नया धमाका पेश किया है। बैंक ने कहा है कि अब 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज की दर एक समान रहेगी। ब्याज की दर 6.70% रहेगी। पहले अलग-अलग लोन अमाउंट पर अलग-अलग ब्याज दर लगती थी

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इस त्योहारी सीजन में होम लोन की ब्याज दर में 15 BPS (बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है। अब होम लोन के ब्याज की नई दर 6.50% सालाना होगी। यह ऑफर 8 नवंबर तक रहेगा। नई ब्याज दर नए होम लोन के साथ उन होम लोन पर भी लागू होगा, जो किसी और बैंक से ट्रांसफर होकर कोटक में आएगा।

ICICI बैंक
ICICI बैंक ने त्योहारी बोनांजा पेश किया है। इसमें होम लोन पर केवल 1,100 रुपए प्रोसेसिंग फीस लगेगी। होम लोन 6.70% ब्याज पर मिलेगा। बैंक ने कहा कि एक अक्टूबर से फेस्टिव बोनांजा के तहत ग्राहक ऑफर का फायदा ले सकते हैं। ग्राहक अगर किसी और बैंक का लोन ICICI बैंक में ट्रांसफर करता है तो भी ये फायदा उसे मिलेगा।

HDFC बैंक
HDFC ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की दरों में कटौती की है। जिसके तहत ग्राहक 6.70 % सालाना की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन ले सकेंगे।यह स्‍पेशल स्‍कीम 31 अक्‍टूबर 2021 तक उपलब्‍ध रहेगी।

LIC हाउसिंग फाइनेंस
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 2 करोड़ रुपए तक के होम लोन के लिए होम लोन की दर घटाकर 6.66% कर दी है। यह ऑफर 30 नवंबर तक लिए गए होम लोन पर ही लागू होगी।