(www.arya-tv.com) सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक वीडियो जो इन दिनों वायरल हो रहा है उसमें दीपिका पादुकोण सुशांत के काम की तारीफ करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि दीपिका से पूछा जाता है कि किस एक्टर की परफॉर्मेंस आपको बहुत अच्छी लगती है तो दीपिका कहती हैं, मुझे सुशांत का काम बहुत पसंद है।
दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे सुशांत
सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने खुलासा किया कि सुशांत जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे। संदीप ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘तुमने मुझसे वादा किया था कि हम बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे। तुम्हारे और मेरे जैसे सपने देखने वाले युवाओं को प्रेरित करेंगे और उनका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। तुमने मुझसे कहा था कि बतौर निर्देशक मेरी शुरुआत तुम्हारे साथ होगी। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और हम इसे साथ में प्रोड्यूस करने वाले थे। अब तुम्हारे चले जाने से मैं टूट गया हूं। मुझे बताओ कि मैं यह सपना कैसे पूरा करूंगा’।