वृंदावन योजना सेक्टर 5 पावर हाउस पर बिजली संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

Lucknow

लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 5 पावर हाउस पर बिजली संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि बिजली संविदा कर्मचारियों का 2 माह से वेतन न मिलने पर आक्रोशित होकर विरोध जताया। कर्मचारी सुबह 12 बजे तक काम बंद कर वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 2 माह से वेतन न मिलने के कारण उनके घर चलना मुश्किल हो गया है जिसके कारण घर चलाने में बहुत मुश्किल हो रही है। इसके साथ ही घर में राशन पानी की दिक्कत हो रही है।

कुछ कर्मचारियों ने कहा कि उनके माता-पिता की दवाइयां और बच्चों की फीस तक बाकी है। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन की मांग लगातार हो रही है पर अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे हैं। कर्मचारियों ने अधिकारियों से बार-बार वेतन की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी उन्हें केवल आश्वासन दिया गया था कि जल्दी वेतन मिल जाएगा लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है पावर हाउस अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि वेतन देने वाली फर्म बदलने के कारण भुगतान में देरी हुई उन्होंने कहा कि फर्म की अधिकारियों से बातचीत हो गई है दो चार दिन में वेतन मिल जायेगा।