आगरा में फैल रहा आई फ्लू और त्वचा संक्रमण:चश्मों और आई ड्रॉप की डिमांड बढ़ी

# ##

(www.arya-tv.com)  आगरा में बदलते मौसम में आई फ्लू और त्वचा संकमण केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से आई ड्रॉप और चश्मों की डिमांड बढ़ गई है। आई ड्रॉप मेडिकल स्टोर्स पर मनमाने दामों पर मिल रही हैं।जिले में शहर से लेकर देहात में आई फ्लू और त्वचा संक्रमण से लोग परेशान हैं। सीएचसी और पीएचसी पर सामान्य दिनों के मुकाबले दो से तीन गुना मरीज बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देहात और शहरी क्षेत्र में स्कूलों और सावर्जनिक स्थलों पर कंजक्टाइविस के मरीजों का चेकअप के लिए कैंप लगा रहा है। संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए उन्हें अलर्ट किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में कंजक्टाइविस की रोकथाम के लिए आई ड्रॉप और दवाएं दी जा रही हैं। संक्रमित बच्चों को आइसोलेट करने की सलाह दी जा रही है। संक्रामक रोग अधिकतर शुगर, बीपी, थायराइड के मरीजों में ज्यादा फैल रहा है। जिन लोगों में इम्युनिटी कम होती है, उनमें जल्दी फैल रहा है।

डॉक्टर की बिना सलाह के इस्तेमाल न करें आई ड्रॉप
सीएमओ डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आई फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर पिनाहट, जगनेर, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद समेत शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों पर कैंप लगाकर मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति का कहना है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग लाल आंख होने पर डॉक्टर से सलाह लें। कोई भी आई ड्रॉप डॉक्टर की बिना सलाह से इस्तेमाल न करें। संक्रमित बच्चों को स्कूल न भेजें।

20 से 30 प्रतिशत महंगी हुई आई ड्रॉप

दवा कारोबारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आगरा में पिछले एक हफ्ते में आई ड्रॉप की खपत 50 प्रतिशत बढ़ गई है। स्टॉक कम होने से 20 से 30 प्रतिशत महंगे दामों पर ड्रॉप बाजार में बिक रही है। होलसेल मार्केट में मुनाफाखोर सक्रिय हो गए हैं। नगला पदी में ऑप्टीकल्स स्टोर के संचालक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि रंगीन चश्मों की डिमांड बढ़ी है। मरीज ही नहीं स्वस्थ्य लोग संक्रमण से बचने के लिए चश्मे खरीद रहे हैं।

यह बरतें सावधानी

  • आंखों को बार-बार न छुएं
  • आंखों को रगड़े नहीं
  • ड्रॉप , रुमाल, तौलिया का आदान-प्रदान न करें।
  • स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें ।
  • कीचड़ आने पर पानी में आखें धोएं
  • दवा के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ धोएं
  • खाना खाने से पहले और बाद में हाथों को धोते रहें

बीमारी के लक्षण

  • आंखों का लाल होना
  • आंखों में खुजली होना
  • आंखों से पानी गिरना
  • आंखों में सूजन के साथ दर्द होना।