दिल्ली की लापरवाही, आगरा पर भारी

Agra Zone National UP

आगरा।(www.arya-tv.com)  राजधानी दिल्‍ली से आगरा के कारोबारिक और पारिवारिक, दोनों ही रिश्‍ते हैं। वहां हर दिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए केस, आगरा को चेतावनी दे रहे हैं। कारोबार और पारिवारिक वजह से हर दिन आगरा से दिल्‍ली हजारों लोगों का आना-जाना होता है।

वहां बरती गई लापरवाही, आगरा को खतरे के मुहाने पर ले जा सकती है। ऐसे में और ज्‍यादा बचाव किए जाने की जरूरत है। इधर शुक्रवार को जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन. सिंह सहित 65 नए संक्रमित शुक्रवार को सामने आए थे। कुछ दिन पहले एसएसपी बबलू कुमार भी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को 67 मामले आए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8464 पर पहुंच चुकी है।

वहीं सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 160 हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस कुछ बढ़कर 536 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 7768 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 318335 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार तक 315924 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर मामूली घटकर 91.78 फीसद पर आ चुकी है।

कोरोना के मामूली लक्षण होने पर डीएम प्रभु एन सिंह ने जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है, शुक्रवार को एक ही परिवार के कई सदस्यों सहित 65 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8464 पहुंच गई है। 536 सक्रिय केस हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच कराई, इसमें कोरोना की पुष्टि होने पर वे होम आइसोलेट घर पर इलाज हो गए हैं।

वहीं, दयालबाग में एक ही परिवार के चार सदस्य, नोर्थ विजय नगर कालोनी के एक ही परिवार के दो सदस्य, भरतपुर हाउस के चार मरीज, एसएसपी कैंप कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मी, सिकंदरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पर भर्ती तीन मरीजों सहित कोरोना के 65 केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 7768 मरीज ठीक हो चुके हैं, 160 मरीजों की मौत हो चुकी है।