दिल्ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे इस तिथि तक लोगों को करना होगा इंतजार

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) का मेरठ से डासना तक का हिस्सा भले ही 20 मार्च तक तैयार हो जाएगा, लेकिन उसे वाहनों के लिए अभी नहीं खोला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि डासना से आगे दिल्ली की ओर बन रहा एक्सप्रेस-वे का हिस्सा अभी निर्माणाधीन है। उसे बंद रखा गया है। ऐसे में यदि मेरठ वाले हिस्से को खोल दिया गया तो डासना में जाकर वाहन टकरा जाएंगे।

31 मार्च को केंद्रीय मंत्री के स्तर पर लोकार्पण होना है, इसलिए 10 दिन पहले उसे ईस्टर्न पेरीफेरल तक भी नहीं खोला जाएगा। एनएचएआइ या तो अब 20 के बाद फिर तिथि बढ़ाएगी या फिर 31 से पहले तक का समय ट्रायल और विभिन्न तरह की तैयारियों में बिताएगी। कुल मिलाकर एक्सप्रेस-वे को तैयार होने के बाद भी खाली नहीं छोड़ा जाएगा। जब तक लोकार्पण नहीं हो जाता कंपनी की ओर से कोई न कोई कार्य चलता ही रहेगा।

रोशनी से जगमगाया काशी टोल प्लाजा : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्थित काशी टोल प्लाजा रविवार शाम को जगमगा उठा। सभी स्ट्रीट लाइट व हाईमास्ट जला दी गईं। अब ये लाइटें नियमित रूप से प्रतिदिन जलेंगी। दो दिन बाद एक्सप्रेस-वे के बाकी हिस्से पर भी स्ट्रीट लाइट जलनी शुरू हो जाएंगी। रविवार को बिजली कनेक्शन मिल गया, जिससे शाम को स्ट्रीट लाइट जला दी गई। भूमिगत केबल के जरिए एक्सप्रेस-वे के बाकी हिस्से पर भी बिजली आपूíत की जाएगी। इस सबका कंट्रोल रूम काशी टोल प्लाजा पर स्थित है।