12 एयर बैलूंस से काशी का हॉट नजारा:3000 फीट की ऊंचाई तक गए, 20KM दूर उतरे

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी में साल भर उत्सव का रंग जमता है। 17 जनवरी को शुरू हुए हॉट एयर बैलून शो ने इसकी रंगत को और बढ़ा दिया है। नाइट ग्लो शो काशी की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं। हॉट बैलून में बैठकर शिव की नगरी वाराणसी को देखना अपने आप में अद्भुत है। मंगलवार शाम 7 बजे के बाद, डीजे म्यूजिक पर 12 बड़े बैलून ने जैसे ही उड़ान भरी लोग देखते ही रह गए।

एक-एक करके सभी बैलून टिमटिमाने लगते हैं। उनकी चमक से आंखें चौंधिया रहीं थीं। सभी बैलून की लाइट्स एक साथ बंद हो रही थी, तो कभी एक-दो करके। यह काफी अच्छा और रोमांच पैदा करने वाला पल था। करीब 2 घंटे तक चला यह शो किसी लेजर प्रदर्शनी से कम रोमांचकारी नहीं था।

3000 फीट की हाईट से काशी दर्शन देश औऱ विदेश के लोगों को काफी भा रहा है। पहले दिन लोगों ने हॉट एयर बैलूंस से करीब 20 से 25 किमी. तक का सफर किया। शंघाई-चीन सहयोग (SCO) सदस्य देशों से आए डेलीगेशन और पर्यटकों ने फेस्टिवल के पहले दिन बैलून में उड़ान भरी। करीब 3-4 घंटे तक काशी में लोगों ने स्काई वॉक किया।

40 मिनट में 22 किलोमीटर का सफर
वाराणसी के जय ने बताया कि आज CHS से टेक ऑफ किए बैलूंस ने 40 मिनट में 22 किलोमीटर का सफर तय किया। रास्ते में काफी धुंध भी मिला। बैलून की चंदौली के दुलहीपुर में लैंडिंग हुई। आज विजिबिलिटी कम होने की वजह से 2 हजार फीट की ऊंचाई तक ही बैलून उड़े। जहां पर बैलून लैंड किया, वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।