रक्षा मंत्री की तीनों सेना प्रमुख के साथ हुई अहम बैठक, चीनी सेना के झड़प पर संसद में देगे बयान

# ## National

(www.arya-tv.com) अरुणाचल के तवांग में भारतीय जवानों की चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री ने तीनों से प्रमुख के साथ बैठक की हैै। इस बैठक में देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर एक अहम बैठक करने वाले हैं। जिसमें पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियों के साथ तवांग में हुई झड़प पर चर्चा करेंगे।

9 दिसंबर को हुई थी भारत और चीन के बीच झड़प
तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सेना के बीच 9 दिसंबर को हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत के 6 जवान जख्मी हो गए थे। बताया जा रहा है कि यह झड़प चीनी सेना की सोची समझी साजिश थी 300 चीनी सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने आ थे।

चीनी सैनिकों के पास कंटीली लाठी और डंडे भी थे। लेकिन भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। झड़प के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी कर बयाता कि अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हालात सामान्य हैं। तवांग में झड़प के बाद भारत और चीन के बीच फ्लैग मीटिंग हुई है, जिसके बाद चीन के सैनिक पीछे हट गए हैं।

अरुणाचल के तवांग में इस हिंसक झड़प को लेकर लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जानकारी देंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री चीन के साथ अरुणाचल विवाद पर संसद में बयान देंगे। राजनाथ सिंह लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे तवांग झड़क पर बयान देंगे।