लखीमपुर और पीलीभीत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री, खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा हेलीकॉप्टर

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, लेकिन खराब मौसम की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ का हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। इसके बाद बरेली हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। यहां से रोड से पीलीभीत के लिए रवाना हुए। पीलीभीत में अग्रवाल सभा मंच पर उनका स्वागत और सम्मान किया गया। इसके बाद वे मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं।

बुधवार को खराब मौसम की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर नहीं उतर सका, इसके बाद हेलीकॉप्टर पीलीभीत रवाना हो गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर पीलीभीत चला गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि विजुअलिटी न होने के कारण हेलीकॉप्टर पीलीभीत गया है, लेकिन वहां भी नहीं उतर पा रहा है।

मौसम खराब होने की वजह से पीलीभीत में पुलिस लाइन के ऊपर लैंडिंग को लेकर हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराता रहा, आखिर लैंडिंग नहीं हुई। यहां से हेलीकॉप्टर बरेली रवाना हुआ, बरेली हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई।