रामायण की ‘सीता’ ने घर पर की विज्ञापन की शूटिंग, कैमरा पकड़ने से लेकर मेकअप तक में फैमिली ने की मदद

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सीरियल रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। उनके काम को बहुत सराहा गया। इन दिनों दीपिका घर से ही काम कर रही है। हाल ही में उन्होंने घर पर एक विज्ञापन की शूटिंग की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”रियल दुनिया को फेस करने के दिन वापस आ रहे हैं। कल मैंने घर पर एक एड की शूटिंग की। यह नॉर्मल है। मेरा घर स्टूडियो बन गया था और मेरी फैमिली कैमरा, मेकअप और कपड़ों के लिए मदद कर रही थी। मैं इस शूट की बिहाइंड द सीन्स फोटो जल्द ही पोस्ट करूंगी। सभी को ढेर सारा प्यार।”