आगरा में आलू किसानों को नहीं मिल रहे खरीददार:कर्ज में डूबे किसान

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा के कई गांवों में आलू किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस बार आलू के खरीददार नहीं मिल रहे हैं। सरकार ने जो आलू का रेट निकला है वह किसानों के लिए एक जुमला है। रेट न मिलने से किसान अपने खेतों पर ही आलू को डंप करने के लिए मजबूर हैं।

आगरा ग्वालियर रोड स्थित गांव टोडरा, ककुआ, बाद, इटौरा, जारुआ कटरा, रोहता में आलू किसान परेशान हैं। किसान अजयवीर सिंह ने बताया कि आलू की इस बार बंपर पैदावार हुई है, इसके चलते किसानों को आलू का उचित रेट नहीं मिल पा रहा। आलू किसानों ने बताया कि पिछले सालों में खेत से ही आलू बिक जाया करता था, जिससे किसान अपना कर्ज आसानी से चुका लेता था, लेकिन इस बार कोई भी खरीददार खेत पर नहीं आ रहा है।

भाड़ा और लागत भी बढ़ी
किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि भाड़ा और उत्पादन लागत बढ़ जाने पर भी आलू में नुकसान है क्योंकि इस बार आलू के रेट काफी कम हैं। किसानों ने बताया है कि सरकार का जो रेट है वह आलू किसानों के लिए जुमला है। आलू अब खेतों से नहीं बिक रहा है वहीं कोल्ड का भाड़ा भी काफी ज्यादा है इसलिए खेतों पर ही आलू डंप कर रहे हैं।

सरकार से मदद की गुहार
किसान रंजीत ने बताया कि अगर किसानों को आलू का उचित रेट नहीं मिला तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर होंगे इसलिए सरकार को आलू की समस्या को ध्यान में रखते हुए कदम बढ़ाना चाहिए। किसान तोताराम ने बताया कि 4 साल में 6 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन बढ़ गया है, लेकिन आलू किसानों को आलू का उचित रेट नहीं मिल पा रहा है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है।