आठवीं, नौवीं तथा 11वीं की परीक्षा को डीएवी ने किया स्थगित, जानिए क्या है कारण

Education

(www.arya-tv.com) जिले के सभी पब्लिक स्कूलों में परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो जाएंगे। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में एक मार्च से प्रस्तावित आठवीं, नवमी तथा 11वीं की वार्षिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

डीएवी स्कूल प्रचार की ओर से अभिभावकों को यह सूचना भेजी गई है कक्षा 8, 9वी तथा 11वीं के लिए 4 मार्च से सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ऑफलाइन कक्षाएं होगी कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा जारी रहेगी 9वी तथा 11वीं के छात्रों ने ऑनलाइन एग्जाम का विरोध किया था छात्रों के विरोध के बाद तथा सरकार के स्तर से जारी गाइडलाइन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है

की स्कूल छात्र छात्राओं को आड एंड इवन रोल नंबर के आधार पर बुलाया जाएगा ऑड इवेंन फॉर्मेट के आधार पर ऑफलाइन क्लास रूटीन छात्रों को भेजा जाएगा कोविड-19 टो कॉल का पालन करना होगा छात्रों को स्कूल ट्री ऑफिस स्कूल वेबसाइट के माध्यम से माता-पिता को सहमति पत्र भेजा जाएगा प्रचार आरके सिंह ने जारी पत्र में कहा है कि कक्षा 3 से कक्षा 7 के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं पहले से भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार ही ली जाएगी

बताते चलें कि डीएवी के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया था छात्रों का कहना था कि अब तक ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाए। इस बीच सरकार ने गाइडलाइन जारी कर स्पष्ट कर दिया की परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। वही अटेंडेंस की कोई बाध्यता नहीं होगी। इधर जिले के अन्य पब्लिक स्कूल ने भी एक मार्च से परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। यह सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी।