केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से सीटेट का रिजल्ट र जल्द ही होगा जारी

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से सीटेट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

CTET 2023 की परीक्षा 20 अगस्त को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। वहीं, आंसर-की 15 सितंबर को जारी की गई थी। अब फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर सितंबर के आखिरी तारीख तक जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से रिजल्ट जारी करने की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे हमारी वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई सूचना न छूटने पाए।

सीटेट 2023 अगस्त रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

सीटेट की परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जो केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। सीटेट एक एलिजिबिलिटी टेस्ट और इसका सर्टिफिकेट लाइफटाइम तक वैलिड रहता है। सीटेट में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर उनके लिए आयोजित किया जाता है, जो पहली से 5वीं तक आवेदन कर सकते हैं।

जबकि दूसरा पेपर उनके लिए आयोजित किया जाता है, जो 6 से 8वीं तक आवेदन करते हैं। सीटेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाती है। जबकि दूसरी दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाती है।