CBSE ने जारी की टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की ‘आंसर-की’, 21 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स

Education

(www.arya-tv.com)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी आंसर पर आपत्ति होने पर कैंडिडेट्स इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। CBSE ने CTET परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया था।

21 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति

कैंडिडेट्स 21 फरवरी शाम 5 बजे तक आसंर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए प्रति क्वेश्चन के हिसाब से फीस जमा करनी होगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो ये राशि परीक्षार्थी को वापस कर दी जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्, तो कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं। जबकि ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने जरूरी हैं।

हमेशा के लिए वेलिड होगा CTET स्कोर कार्ड

पासिंग मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स को CTET स्कोर कार्ड और CTET सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस बार से सीटीईटी की वैधता हमेशा के लिए कर दी गई है। इससे पहले यह स्कोर सात साल के लिए वैद्य होता था। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।