(www.arya-tv.com) संसद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर कौए ने अटैक कर दिया। इस दौरान वो फोन पर बात कर रहे थे। मंगलवार को हुई इस घटना की तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दिल्ली बीजेपी ने तंज कसते हुए राघव चड्ढा पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी ने लिखा, ‘झूठ बोले कौवा काटे…आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!’
खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 7000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा करीब 2000 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। सोशल मीडिया कई लोग इस तस्वीर पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि संजय सिंह के निलंबन के बाद राघव चड्ढा मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। मंगरवार को उन्होंने मणिपुर की हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था।
संसद में मणिपुर पर बात करें PM मोदी
उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर कहा कि यह घटना कोई आम घटना नहीं है। दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है लेकिन देश की सरकार इस पर चर्चा नहीं करना चाहती। राघव चड्ढा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन की बात बहुत हो गई लेकिन अब मणिपुर की बात हो। प्रधानमंत्री मोदी संसद में मणिपुर पर बात करें। यह महिला सुरक्षा का मुद्दा है। राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। हम विपक्षों की एक ही मांग है कि मणिपुर पर बात हो।
अविश्वास प्रस्ताव लाने को संसद में मंजूरी
वहीं, बुधवार को विपक्ष को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मंजूरी मिल गई। हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कब होगी, इस तारीख अभी तय नहीं की गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जल्द इस पर चर्ची होगी। मणिपुर के मुद्दे में संसद में लगातार हंमामा जारी है। जब से मानसून सत्र की शुरुआत हुई है, तब से सत्र हंगामेदार रहे हैं।आज भी वही हुआ।