(www.arya-tv.com) चित्रकूट जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। आरिफ मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दूर के रिश्ते में भाई लगते हैं। दोनों राजापुर थाना क्षेत्र के कन कोटा गांव के निवासी थे।
राजापुर के कन कोटा गांव निवासी अमित और विशाल बाइक से अपने गांव राजापुर जा रहे थे। जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के अकाउंट गांव के पास पहुंचे तो सामने से आए अनियंत्रित ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मृतक विशाल के पिता अश्वनी पांडे ने बताया कि दोनों दूर के रिश्ते से भाई लगते थे, दोनों कान कोटा गांव में एक साथ रहते थे और राजापुर में दुकान भी चलाते थे। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट पहने था लेकिन दुर्घटना होते ही हेलमेट छिटक कर दूर जा गिरा दोनों के पेट और सीने में गहरी चोट आ गई और दोनों की मौत हो गई।