आनंद सुब्रमण्यम की जमानत याचिका खारिज, पिछले महीने हुई थी गिरफ्तारी

# ## Business

(www.arya-tv.com) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर चित्रा रामकृष्ण के पूर्व सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। CBI ने सुब्रमण्यम को NSE को-लोकेशन घोटाले में पिछले महीने चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

इस पूरे मामले में आनंद पर आरोप है कि वह चित्रा रामकृष्ण को कंट्रोल कर रहा था। वहीं दूसरी ओर चित्रा रामकृष्ण पर आरोप है कि वे आनंद को स्टॉक एक्सचेंज की बेहद महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां देती थीं। चित्रा को भी पूछताछ के लिए अरेस्ट किया गया है।

बाबा के कहने पर हुई थी आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति
मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने चित्रा रामकृष्ण पर आरोप लगाए थे कि वे हिमालय के एक अज्ञात बाबा की कहने पर फैसले लेती थीं। इतना ही नहीं, बाबा की सलाह पर ही उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर और प्रबंध निदेशक का सलाहकार बनाया था।

20 साल से चित्रा रामकृष्ण को सलाह दे रहे थे आनंद सुब्रमण्यम
आनंद सुब्रमण्यम की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि हिमालय से चित्रा रामकृष्ण को सलाह देने वाला योगी कोई और नहीं बल्कि खुद आनंद सुब्रमण्यम ही था। रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्रा रामकृष्ण हिमालय में रहने वाले योगी (आनंद सुब्रमण्यम) को ‘शिरोमणि’ कहा करती थीं। आनंद सुब्रमण्यम पिछले 20 साल से चित्रा को व्यक्तिगत और पेशेवर मामलों में सलाह देते आ रहे थे।

2016 में आरोप लगने के बाद आनंद ने NSE छोड़ा
आनंद सुब्रमण्यम को पहली बार 2013 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में मुख्य स्ट्रैटजिक एडवाइजर के रूप में अपॉइंट किया गया था। इसके बाद MD चित्रा रामकृष्ण ने 2015 में NSE के ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में उन्हें प्रमोट किया। 2016 में अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद आनंद ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज छोड़ दिया।