कोरोना दुनिया में:संक्रमण की दूसरी लहर ने दुनिया को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया

Health /Sanitation

भारत जहां संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है, वहीं दुनिया के 22 देश ऐसे हैं जहां अब कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इसमें ब्राजील, फ्रांस, यूक्रेन, रूस जैसे देश भी शामिल हैं। इस बीच, संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

दुनिया को सबसे ज्यादा कोरोना की दूसरी लहर ने ही नुकसान पहुंचाया है। इस फेज में सबसे ज्यादा केस तो बढ़े ही साथ में सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं। अमेरिका के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले फेज में यहां एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा 80 हजार मरीज मिले थे। दूसरे फेज में इसमें 1000% का इजाफा देखने को मिला। इस फेज में एक दिन के अंदर 3.80 लाख से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हुई। इसी तरह ब्राजील में पहले फेज में एक दिन के अंदर 70 हजार नए केस सामने आए थे। दूसरे फेज में ये बढ़कर 97 हजार के पार हो गया। अब यहां तीसरा फेज चल रहा है।

वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद फिर तेजी से बढ़े केस
पूरी दुनिया में जिस तेजी से नए केस बढ़ रहे हैं वो डराने वाले हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद इसमें फिर से बढ़ोतरी हुई है। 7 जनवरी को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 8.44 लाख केस आए थे। ये पूरी दुनिया का पीक था। इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई थी। 21 फरवरी को सबसे कम 3.22 लाख केस आए थे। इसी के साथ से इसमें फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई। इस दौरान पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन भी लगाई गई है। अब हर दिन 5 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।

अब तक 13.30 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 13.30 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 28.86 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.72 करोड़ लोग ठीक हो गए। 2.28 करोड़ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। इनमें 2.27 करोड़ मरीजों में संक्रमण का हल्का लक्षण है, जबकि 99,507 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक B.1.1.7 (UK वैरिएंट) अमेरिका के सभी 50 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के डायरेक्टर डॉ. रोशेल वालेंस्की ने कहा कि पिछले चार हफ्तों से वायरस तेजी से फैल रहा है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के चीफ मेडिकल एडवाइजर एंथोनी फौसी ने लोगों से अभी कुछ दिनों तक बाहर कम से कम रहने की अपील की है। वहीं, ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन डॉ. आशीष झा ने चेतावनी दी है कि राज्यों को कुछ और हफ्तों के लिए प्रतिबंध हटाने पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
  • यूरोप के ड्रग रेगुलेटर EMA ने इन बातों से इन्कार किया है कि उसने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद रेयर ब्लड क्लॉट जैसे केसेस को लेकर कोई लिंक की बात कही थी। EMA के एक्सपर्ट्स का कहना है कि हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं, और अगले दो दिनों में इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले हफ्ते से अनलॉक का दूसरा फेज शुरू करने का ऐलान किया। सरकारी डेटा के मुताबिक, देश ने लॉकडाउन की पाबंदियां आसान करने के लिए सभी 4 टेस्ट पूरे कर लिए हैं और पाबंदियों को आगे बढ़ाने की कोई वजह नजर नहीं आती।