24 घंटे में 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन, आज देश में कुल 1 करोड़ डोज देने वाला दूसरा राज्य बनेगा राजस्थान

Environment

(www.arya-tv.com)भार

वैक्सीनेशन में 5वें नंबर पर पश्चिम बंगाल है। यहां 82 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए हैं। वहीं, कर्टनाटक 64 लाख डोज के साथ 6वें नंबर पर है।

भारत में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगने लगी थी। 1 मार्च 60 वर्ष से ऊपर के और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन लगने लगी थी। इस बीच, कोरोना की दूसरी लहर हावी हुई और सरकार ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल कर लिया। अब तक सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज सोमवार 5 अप्रैल को दिए गए। उस दिन 24 घंटे में 43 लाख डोज दिए गए। यह एक दिन के सबसे अधिक डोज का रिकॉर्ड है। पिछले 24 घंटे में 40 लाख से ज्यादा डोज दिए गए। 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन में ये दूसरा मौका है जब एक दिन में 40 लाख से ज्यादा डोज दिए गए।