80 साल की वृद्धा को नहीं मिली व्हील चेयर, तो मां को पीठ पर लादकर जांच कराने के लिए घूमता रहा बेटा

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कन्नौज जिला अस्पताल की बदरंग तस्वीर सोमवार को दिखी। यहां इलाज के लिए आई 80 साल की वृद्धा को व्हील चेयर तक नहीं मिली। काफी देर इंतजार के बाद बेटे ने मां को पीठ पर लाद लिया। वह जांच कराने के लिए घूमता रहा।

कई कर्मचारियों ने देखकर भी नजरअंदाज कर दिया। कानपुर के बिल्हौर निवासी राम विलास की 80 वर्षीय मां शांती देवी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है। रामविलास मां का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आए थे।

राम विलास ने बताया कि अस्पताल में कई लोगों से कहने के बाद भी व्हील चेयर उपलब्ध न होने पर वह मां को पीठ पर लादकर इधर-उधर भटकते रहे। उसे बताया गया कि शुगर की जांच दूसरी मंजिल पर होेती है।

मां को पीठ पर लादकर वह जांच कराने दूसरी मंजिल पर पहुंचे। यहां जांच कराने  के बाद डॉक्टर के पास ले गए। वहीं सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि इमरजेंसी में एक व्हील चेयर हर समय उपलब्ध रहती है।

युवक शायद जानकारी के अभाव में इमरजेंसी में नहीं गया। मरीज को पीठ पर लेकर जांच कराता रहा। संबंधित स्टाफ ने देखने के बाद भी मदद क्यों नहीं की, इसकी जांच कराई जाएगी।