बढ़ता जा रहा है कोरोना का आतंक आंकड़ा हुआ 455 के पार

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) लॉकडाउन होने के बाद भी आगरा में कोरोना के सं​क्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना का आतंक शहर में थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। एक-दो दिन की बात अगर छोड़ दें तो लगभग रोजाना ही संक्रमितों की संख्‍या का ग्राफ एक निश्चित गति से बढ़ ही रहा है। औसतन 15 से 25 मरीज सामने आ रहे हैं।

मंगलवार को चार सौ का आंकड़ा पार करने के बाद बुधवार देर रात तक 433 कोरोना संक्रमित आगरा में हो चुके थे। गुरुवार सुबह तक 22 और नए मरीज सामने आए और संख्‍या 455 पर पहुंच चुकी है। इनमें से 14 की मौत हुई है और 97 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं।

ताजा स्थिति में यह सामने आया है कि अब जो केस आ रहे हैं, वे हॉटस्‍पॉट एरिया से संबंधित हैं और नजदीकी संपर्क वाले व्‍यक्ति से संक्रमण का शिकार हुए। पुलिस महकमे में भी यह वायरस अपना घर बना चुका है। बुधवार को सिकंदरा थाना के एक पुलिसकर्मी को संक्रमित पाया गया है, उसके साथ के तीन सिपाही और स्‍वजनों को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सेवानिवृत डॉक्टर की मौत के दो दिन बाद बुधवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, फीरोजाबाद के 51 साल के मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह कोरोना संक्रमित 14 की मौत हो चुकी है। शहीद नगर सदर निवासी 64 साल के पीएचसी से सेवानिवृत चिकित्सक को तेज बुखार आने के साथ सांस लेने में परेशानी होने पर 25 अप्रैल को जिला अस्पताल में जांच कराई। यहां सैंपल लेने के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया।

तबीयत बिगडने पर 26 अप्रैल को एसएन रेफर कर दिया। एसएन में 27 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। मौत होने के बाद प्लास्टिक बैग में शव पैक कर विद्युत शवदाह ग्रह पर अंतिम संस्कार करा दिया गया। अब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 27 अप्रैल को फीरोजाबाद निवासी 51 साल के मरीज को भर्ती किया गया। उन्हें मधुमेह के साथ सांस लेने में समस्या हो रही थी, रात में उनका निधन हो गया। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 12 की मौत हो चुकी हैंं।

लॉक डाउन में बैंक खुली हुई हैं, ऐसे में एक बैंक के मैनेजर, लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन वितरित करने वाले युवक में भी संक्रमण मिला है। राष्ट्रीयकृत बैंक की देहात की ब्रांच में ताजनगरी निवासी 33 साल के मैनेजर को सर्दी जुकाम और बुखार आने पर कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिए। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बैंक के अन्य कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है।

लॉक डाउन में बैंक खुल रहीं हैं, शारीरिक दूरी और मास्क अनिवार्य है। मगर, देहात की बैंकों में भीड अधिक है। वहां इनका पालन नहीं हो पा रहा है। वहीं, सिकंदरा क्षेत्र के हाईवे स्थित एक हॉस्पिटल की 34 साल की शाहगंज क्षेत्र निवासी वार्ड आया, इसी हॉस्पिटल में कार्यरत 19 साल के वार्ड बॉय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आइ है। इसी क्षेत्र के एक और हॉस्पिटल के 30 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एसएन के वार्ड बॉय के संपर्क में आए एसएन परिसर में रह रहे 40 और 42 साल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 29 साल के गुदडी मंसूर खां, कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की, उन्हें राशन वितरित किया। उसकी पत्नी​ गर्भवती है, इन्‍हें विजय नगर क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने जांच कराई, इसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खटीकपाडा लोहामंडी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही एसएन की महिला कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, अब उसके मकान मालिक और पडोस में रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खटीकपाडा क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के भाई की पत्नी, दो भतीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खातीपाडा लोहामंडी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के भाई, शाहगंज निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए युवक, शाहगंज निवासी कोरोना संक्रमित महिला के पति और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।