मंदिर जा रहे बुजुर्ग से बदसलूकी करना थानाध्यक्ष को पड़ा भारी

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) मंदिर जा रहे बुजुर्ग से बदसलूकी करना पनकी थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी और एसएसपी प्रकरण की जांच कराई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पनकी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करके हटा दिया है। अब उनकी जगह पर सजेती एसओ शैलेंद्र कुमार को चार्ज दिया गया है।

बुधवार को दोपहर बाद एक वीडियो वारयरल हुआ था। इस वीडियो में पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सह कर्मियों के साथ एक बुजुर्ग से बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। उन्होंने मंदिर जा रहे बुजुर्ग की पूजा थाली में रखे पात्र से जल फैला दिया और फिर उन्हें सड़क पर काफी दूर तक मेढक चाल चलवाया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कराई थी। वहीं शासन स्तर पर भी घटना को लेकर पूछताछ की गई थी।

प्राथमिक जांच में पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दोषी पाया गया है। नजीराबाद क्षेत्राधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से विनोद कुमार सिंह से पनकी थाने का प्रभार छीनते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह सजेती थाना के एसओ शैलेन्द्र कुमार को पनकी थाने में नियुक्त किया है।