कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, पढ़िए बड़े अपडेट

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) केरल में कोविड का JN.1 वेरियंट सामने आने के बाद देशभर में एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने भी राज्यों से अलर्ट रहने के लिए कहा है।

इस बीच कर्नाटक सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। यह ओमिक्रॉन फैमिली से है, इसलिए उसी तर्ज पर तेजी से फैलेगा, लेकिन मारक नहीं होगा।

हालांकि, अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि सर्दी में वायरस तेजी से फैलता है। अभी तक कोविड के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 89% केरल से हैं। वहीं सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में इस वेरिएंट के 56 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट है JN.1

सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर जुगल किशोर ने बताया कि वैरिएंट ओमिक्रॉन वाला ही है, लेकिन इसके स्पाइक में बदलाव हुआ है। वायरस खुद को जिंदा रखने के लिए मूल स्वरूप में बदलाव करते रहता है।

कोविड एक्सपर्ट चंद्रकांत लहारिया ने कहा कि अभी जो मामले आ रहे हैं, यह सरकार और साइंटिफिक कम्युनिटी के लिए है। एक एसओपी बनी हुई है। कोविड मामले का जीनोम सिक्वेंसिंग करते रहना है।

वहीं, डॉक्टर जुगल ने कहा कि ओमिक्रॉन खतरनाक नहीं था, इसलिए उम्मीद है कि यह डेडली नहीं होगा। दिल्ली वालों को डरने की जरूरत नहीं है। अभी यहां पर यह संक्रमण नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी। 8 दिसंबर को केरल में JN.1 वेरिएंट के पहले केस की पुष्टि हुई। वहीं सोमवार को देशभर में कुल 260 कोविड केस सामने आए।

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एडवाइजारी जारी कर कहा है कि मौसम में हो रहे बदलाव और फेस्टिव सीजन को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है।

केंद्र ने जिला स्तर पर इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्यों से कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की अपील की।