मुंबई में फैल रहा है कोरोना वायरस , गोरखपुर के वासियों की हो रही जांच

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) कोरोना मुंबई में फैल रहा है और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच यहां से जाने वाले यात्रियों की हो रही है। वह भी तीन दिनों से बंद है। महाराष्ट्र समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार की ओर से जारी अलर्ट के बावजूद रेलवे स्टेशन पर जांच की यह हकीकत है।

कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के मामले में भी यात्री और रेल प्रशासन दोनों आंखें मूंदे हुए हैं। मास्क लगाना बंद है, दो गज की दूरी का ध्यान किसी को नहीं है। अमर उजाला के संवाददाता ने कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों और रेलवे स्टेशन पर की जा रही जांच की पड़ताल की।

पड़ताल के दौरान पता चला कि तीन एंबुलेंस रोजाना एंटीजन किट से जांच करने जाती हैं। मुंबई से ट्रेन से आने वालों की जगह, यहां से जाने वाले यात्रियों की जांच होती है। वह भी बीते तीन दिनों से बंद है।

रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास ट्रेन के इंतजार में दूर-दराज से आए लोग बैठे थे। किसी ने मास्क नहीं लगाया था। दो गज की दूरी का भी पालन नहीं हो रहा था। जब यात्रियों से पूछा गया तो कुछ ने जेब से निकालकर मास्क लगा लिया। कुछ यात्री वहां से उठकर बाहर की ओर चल दिए।