ताजनगरी के कौने-कौने में कोरोना, बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी संक्रमण का शिकार, संख्या हुई 2136

Agra Zone Health /Sanitation UP

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, मौके पर ही मौत

आगरा।(www.arya-tv.com) CoronaVirus संक्रमण ताजनगरी में बुजुर्गों से लेकर बच्‍चों तक को अपनी चपेट में ले रहा है। 90 वर्ष की महिला से लेकर 11 साल का बच्‍चा पॉजीटिव निकला है। अब दो दिन से शहर में बारिश हो रही है तो ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ गया है।

सोमवार को आगरा विकास प्राधिकरण के भवन एवं मानचित्र विभाग के अधिशासी अभियंता सहित 33 कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस आए थे। प्राधिकरण के एक कर्मचारी की पत्नी भी पूर्व में संक्रमित आ चुकी हैं। उस वक्त 14 दिनों के लिए वित्त विभाग को क्वारंटाइन कर दिया था।

इस सीरियल के मिलने के बाद काम करने का मेरा उद्देश्य ही पूरी तरह बदल गया शशांक व्यास

सोमवार रात तक कुल प्रभावित लोगों की संख्‍या 2136 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को 38 केस दर्ज हुए थे। वहीं अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1717 हो चुकी है। कोरोना से आगरा में मृतक संख्‍या 101 पर है। नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या मेंं बड़ा इजाफा हुआ है, ये 121 से बढ़कर 134 हो चुके हैं, वर्तमान में 318 एक्टिव केस शहर में हैं।

आगरा में अब तक 68,149 लोगों की जांच हो चुकी है। रविवार तक 66275 लोगों की जांच हुई थी। स्‍वस्‍थ होने की दर 80.38 फीसद पर आ गई है। आगरा विकास प्राधिकरण एडीए के अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान के कर्मचारी सहित सोमवार को कोरोना के 33 नए केस आए हैं।

इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2136 पहुंच गई है। नगर निगम के बाद एडीए के अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जलसंस्थान के वाटर वर्क्‍स स्टाफ क्वाटर में रह रहे 38 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

31 साल की गर्भवती महिला, 43 साल की गोकुलपुरा निवासी और 65 साल की इरादतनगर निवासी गुर्दा रोगी, आपरेशन से पहले जांच कराने पर 48 साल के नगरिया निवासी मरीज, 90 साल की कावेरी विहार शमसाबाद निवासी मरीज, 65 साल की दयालबाग निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने योगी को बताया अपना राजनैतिक गुरु

39 साल के राधास्वामी बाग दयालबाग, 13 साल के निर्भय नगर, 67 और 57 साल के दया नगर राजपुर चुंगी निवासी पति पत्नी, 67 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 66 साल की मंसा देवी राजा की मंडी, 41 साल के बालाजी नगर कमला नगर, 30 साल के कालिंदी विहार, 57 साल के नगला पदी, 50 साल के ताजगंज, 46 साल के डायमंड हिल अपार्टमेंट ताज नगरी, 18 साल के ताजगंज, 43 साल के गोकुलपुरा, 35 साल के प्रथ्वी नाथ मंदिर, 28 साल के बालाजीपुरम शाहगंज, 46 साल के जगदीशपुरा, 11 साल के बाह, 40 साल के कमला नगर, 42 और 14 साल के जगनेर, 50 साल के यमुना ब्रिज, 24 साल के नौबस्ता लोहामंडी, 52 और 28 साल के बसंत विहार, 15 साल के न्यू शाहगंज, 50 साल की अमित विहार यमुना विहार कमला नगर और 30 साल के केशवकुंज प्रताप नगर के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।