फिर से शुरू हुआ कोरोना कहर का सिलसिला, इतने आए नए मरीज

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है। मंगलवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले हैं। उसमें एंटीजन कार्ड टेस्ट में 12 में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब की जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,113 पहुंच गई है। कोरोना के सक्रिय केस 82 हो गए हैं। कोरोना से स्वस्थ 32195 स्वस्थ हो चुके हैं, उसमें से 839 की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि कल्याणपुर, जूही, यशोदा नगर, विनोवा नगर एवं नयागंज क्षेत्र के हैं। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात जरूरी है। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। भीड़भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचें। हाथ अपने सैनिटाइज करते रहे।

बस अड्डे पर कोरोना का केस मिलने से दहशत

लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण फिर पांव पसारने लगा है। मंगलवार को झकरकटी बस अड्डे नेपाली यात्री कोरोना संक्रमित मिला है। कोरोना संक्रमित मिलने से बस अड्डे पर दहशत फैल गई। संक्रमित को एआरएम ने एंबुलेंस बुलाकर हैलट अस्पताल के कोविड वार्ड भिजवायामल्लरानी, गाऊपालिका-3, प्यूटान निवासी नेपाली युवक निजी बस से सुबह नौ बजे टाटमिल चौराहा पर उतरा।

यहां से वह नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी जाने के लिए झकरकटी बस अड्डे पर पहुंचा। बस अड्डे पर कोरोना की एंटीजन जांच में एक नेपाली युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी सूचना रोडवेज प्रबंधन को दी और नेपाली युवक को किनारे बैठा लिया। रोडवेज एआरएम ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को हैलट अस्पताल के कोविड वार्ड भिजवाया।

मुंबई से आने वाले यात्रियों पर खास नजर

मुंबई में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मुंबई फ्लाइट से कानपुर आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। जिन यात्रियों को तापमान अधिक होगा उनकी आरटीपीसीआर जांच मेडिकल कालेज से करायी जाएगी।

बहरहाल 40 आयु वर्ग से उपर के सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। मुंबई समेत सात राज्यों में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सख्ती शुरू हो चुकी है।

प्रत्येक यात्री का टेंप्रेचर नापा जा रहा है इसके साथ ही रैंडमली एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक हर हाल में 50 फीसद से अधिक यात्रियों का टेस्ट कर रहे हैं। 40 आयु वर्ग के सभी महिला पुरुष का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके चलते यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में ही काफी वक्त गुजारना पड़ रहा है। एयरपोर्ट निदेशक बीके झा बताते हैं कि मुंबई से ज्यादातर यात्री एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं ऐसे में उनकी जांच नहीं की जाती है जबकि अन्य यात्रियों की जांच नियमानुसार की जा रही है।