यूपी में जारी है कोरोना का कहर झांसी में गई दूसरी जान, अब तक 68 की मौत

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) अन्य राज्यों के तरह यूपी में भी कोरोना का संक्र​मण लगातार बड़ता ही जा रहा है। जानलेवा वायरस कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम जतन के बाद भी मौत का सिलसिला जारी है। मेरठ तथा झांसी में कोरोना से संक्रमित लोगों ने आज दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना के कहर से मृतकों की संख्या अब 68 पहुंच गई है। प्रदेश में शुक्रवार को सुबह जो सैंपल रिपोर्ट आई है, उसमें 42 पॉजिटिव हैं। इस तरह से प्रदेश में अब 3143 लोग संक्रमित हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं।

झांसी में जिसने आज दम तोड़ा है उसको गुरुवार देर रात भर्ती कराया गया था। मेरठ में तीन दिन पहले भर्ती कराए गए एक पुरुष की आज मौत हो गई। प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित ताजनगरी आगरा में हैं और मृतकों की संख्या भी यहां पर सबसे अधिक है। प्रदेश के 68 मृतकों में आगरा से 22 लोग हैं। इसके अलावा मेरठ में दस, मुरादाबाद में सात, कानपुर में छह, मथुरा व फिरोजाबाद में तीन-तीन, गाजियाबाद, अलीगढ़ व झांसी में दो-दो तथा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, एटा, प्रयागराज, बरेली, श्रावस्ती, अमरोहा, मैनपुरी और बिजनौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।

मेरठ में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 10वीं मौत हो गई। मेरठ बीजेपी महानगर अध्यक्ष के पीएसओ की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। गुरुवार को ही तबीयत बिगड़ने पर विभांशु को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था। कोरोना संक्रमण के साथ ही निमोनिया की वजह से उनकी मौत हुई। 25 साल के पीएसओ की मौत से जिले में वायरस से मरने वालों आंकड़ा 10 पहुंच गया। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को ही उन्हें सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया था।

कोरोना संक्रमण में आगरा में हालात बेकाबू हैं। यहां पर क्वारंटाइन सेंटर्स से लेकर अस्पतालों में लॉकडाउन का तीसरा चरण आरंभ होने के बाद बदइंतजामी है। गुरुवार रात तक आगरा में 22 मौत रिपोर्ट की जा चुकी हैं और 11 नए पॉजिटिव केस आने के बाद संख्या 678 पर। कोरोना संक्रमण से दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का भी गुरुवार को निधन हो गया है।

यूं तो जीवन का मतलब आना-जाना है पर, 50 वर्ष की उम्र विदाई की नहीं होती। क्षेत्र के हर मुद्दे को लेकर अपनी कलम से जंग लडऩे वाले दैनिक जागरण के उप समाचार संपादक पंकज कुलश्रेष्ठ गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए। कई दिन से अस्वस्थ पंकज का सदैव के लिए यूं जाना हर किसी को अखर गया।

ब्रज के आगरा सहित विभिन्न शहरों में पत्रकारिता करने वाले पंकज शहर के अशोक नगर में परिवार के साथ रहते थे। 11 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पंकज कई दिनों से बुखार से पीडि़त थे। चार मई को इनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद इसी दिन इन्हेंं एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और गुरुवार शाम सात बजे उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज में ही अंतिम सांस ली। परिवार में भाई-बहनों के अलावा पत्नी गरिमा कुलश्रेष्ठ व 13 वर्षीय पुत्र अक्षांत उर्फ वंश हैैं। पत्रकारिता की शुरुआत से ही आगरा सहित पूरे ब्रज के पंकज एक मजबूत हिमायती रहे। वह जहां भी रहे धर्म-संस्कृति समाज और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी कलम के माध्यम से संघर्ष करते रहे।