नटकुर स्थित एक्साइड बैटरी के गोडाउन में कोरोना की पुष्टि

Lucknow
  • नटकुर स्थित एक्साइड बैटरी के गोडाउन में कोरोना की पुष्टि
  • अनुपम बंसल का गोडाउन,अभी भी चल रहा है काम

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित नटकुर गांव में सीआरपीएफ के बगल में बने अनुपम बंसल के वेयर हाउस में एक्साइड बैटरी के गोडाउन में किसी व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं कार्य करने वाले कर्मचारी मे बताया कि एक्साइड बैटरी के गोडाउन में काम करने वाले कर्मचारियों के नमूने स्वास्थ्य विभाग की टीम ले गयी थी। जिसमें एक को कोरोना की पुष्टि हुई है। पुष्टि होने के बाद भी गोडाउन सील नहीं किया गया है। जिससे अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। कर्मचारियों ने अपील की है कि वेयर हाउस में संचालित गोडाउन को तत्काल कुछ दिनों के लिए बन्द किया जाए। जिससे कि कोरोना का संक्रमण और न फैले। इस बीमारी को लेकर प्रशासन एक तरफ पूरी तरह से सजग है वहीं लोग अभी भी इस बीमारी को छिपाने में लगे हुए हैं।