बनारस में बढ़े कोरोना के मामले, एक्टिव केस में दूसरा स्थान

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) लगातार संक्रमितों के मिलने से बनारस कोरोना एक्टिव केस के मामले में प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। पहला स्थान लखनऊ और तीसरा मेरठ का है। 21 मार्च 2020 से अब तक वाराणसी में 22 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मौजूदा समय में यहां कुल 191 संक्रमित हैं। इसमें 166 होमआइसोलेशन में, जबकि 25 बीएचयू अस्पताल (लेवल-3) में हैं।

नए साल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा था, लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में इसमें बढ़ोतरी शुरू हो गई। स्थिति यह है कि पिछले 23 दिनों में बनारस में 248 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीज के कारण एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ रही है। 

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। कोविड अस्पताल में कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जा रही है। वहीं सभी संक्रमितों के कम से कम 20 लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। कोविड पॉजिटिव लोगों के लिए रिजर्व जिला अस्पताल (लेवल-2) में फिलहाल कोई मरीज नहीं है।

वहीं बीएचसू अस्पताल में भर्ती सभी मरीज आईसीयू में हैं, लेकिन कोई वेंटिलेटर पर नहीं है। इस बारे में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि विभाग संक्रमण कम करने में लगा हैं। सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। लोगों को भी इस समय सजग रहने की जरूत है। लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें।