संकट के समय राजनीति नहीं सहयोग करे विपक्ष: विरेन्द्र तिवारी

Lucknow UP

सरोजनी नगर।विपक्ष को संकट के समय में राजनीति नहीं सहयोग करना चाहिये,कोरोना वैश्विक महामारी है, यह भारत में मोदी सरकार ने पैदा नहीं की है, यह विदेश से आयी है। इस अन्तर्राष्ट्रीय आपदा से मोदी सरकार योजनाबद्ध तरीके डटकर मुक़ाबला कर रही है। उसी तरह से उoप्रo की योगी सरकार भी लगातार इस आपदा को नियंत्रण करने में पूरी तन्मयता से लगी है। उक्त बातें उ०प्र० भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज लखनऊ में शारदानगर के रुचिखण्ड-1 में स्थित कैम्प आवास पर बने कोरोना आपदा राहत कन्ट्रोल रूम से लखनऊ, महोबा सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के भाजपा जिलाध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कोरोना आपदा में राहत एवं सहायता के सम्बंध में फोन से चर्चा करने के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग संकट के समय सहयोग करने के बजाय बीच-बीच में नकारात्मक टिप्पणी करके राजनीति कर रहे हैं।

भाजपा नेता श्री तिवारी ने मोदी सरकार द्वारा कोरोना संकट से आये आर्थिक संकट से राहत हेतु देश के माo राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सांसदों के एक वर्ष तक 30% की कटौती करने तथा सांसद निधि को 2 वर्ष (2020-21,2021-22) तक स्थगित किये जाने के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि हम सबको सतर्क और सज़ग रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिये तभी इस वैश्विक महामारी को भारत मात दे पायेगा।
श्री तिवारी ने आपदा कंट्रोल रूप पर आज भी विभिन्न जनपदों से नागरिकों के सहायता एवं राहत सम्बन्धी आये फोन कॉल्स को सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बातकर उन्हें उपयुक्त सहायता दिलाई।