मारूति कंपनी की नई गाड़िया से भरे कंटेनर बदमाशों ने उड़या

Agra Zone Business UP

आगरा।(www.arya-tv.com) हरियाणा के मानेसर से मारुति कंपनी की नई गाड़ियां लेकर कानपुर जा रहे कंटेनर को बदमाशों ने निशाना बना लिया। एत्मादपुर क्षेत्र में बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर कंटेनर से नई स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली। बदमाशों की तलाश के बजाय पुलिस चालक से पूछताछ में ही लगी रही। दूसरे दिन सोमवार देर रात को मुकदमा दर्ज किया।

बिहार के नवादा निनवासी चालक गौतम कुमार रविवार सुबह कंटेनर से लेकर कानपुर के लिए निकला था। कंटेनर में पांच मारुति ईको, एक ब्रेजा और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी थी। रास्ते में तीन युवक मिले। वे सवारी बनकर कंटेनर में बैठ गए। सिकंदरा क्षेत्र में बदमाशों ने उसे अपने कब्जे में कर लिया।

एक बदमाश ने कंटेनर की स्टेयरिंग खुद संभाल ली। कुबेरपुर के पास बदमाशों ने कंटेनर रोककर उसे नीचे उतार लिया। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। कंटेनर से कार नीचे उतार ली। चालक को कंटेनर में बंद करके बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार लेकर भाग गए। चालक ने मुश्किल से अपने पैर खोले।

कंटनेर की साइड खिड़की खोलकर मुश्किल से चालक नीचे उतर पाया। पास में स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा। रविववार रात साढ़े नौ बजे पीड़ित ने एत्मादपुर थाने में सूचना दी। पुलिस ने घंटों चालक से ही पूछताछ की। पहले घटना स्थल उस जगह का माना गया जहां से बदमाश गाड़ी में सवार हुए थे।

दूसरे दिन सोमवार को कंपनी के मैनेजर नई दिल्ली के विकास नगर निवासी बलवीर सिंह आगरा आए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। लूटी गई गाड़ी का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।

बदमाश भले ही कहीं से गाड़ी में सवार हुए हों कंटेनर से गाड़ी कुबेरपुर के पास उतारी गई। छलेसर चौकी चंद कदम की दूरी पर है। बदमाशों ने कंटेनर खोला। उसमें से एक नई गाड़ी नीचे उतारी। पुलिस गश्त पर होती तो शायद उसकी नजर पड़ जाती। पुलिस पता नहीं कहां थी। गाड़ी नीचे उतारने में भी करीब 20 मिनट का समय लगा था। सड़क किनारे कंटनेर खड़ा था। हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम की भी नजर उस पर नहीं पड़ी।