सियासी संग्राम के बीच महागठबंधन की बैठक, शिवसेना, कांग्रेस और NCP के नेता होंगे शामिल

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार रहेगी या फिर राष्ट्रपति शासन लगेगा। इसको लेकर उठापटक जारी है। बुधवार को सुबह 11 बजे महागठबंधन की अहम बैठक है। इसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा होगी साथ ही विपक्षी दल को जवाब देने की रणनीति तैयार होगी।

यह मीटिंग उद्धव सरकार के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि विपक्षी दल लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं। कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। मंगलवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। मुंबई में राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में उद्धव सरकार नाकाम रही है।

बीजेपी नेता नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। बीजेपी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना संकट से राज्य का संभाल नहीं पा रही है।

क्या कहा था महागठबंधन के नेताओं ने
बीजेपी के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्ष सरकार को अस्थिर करने के सारे प्रयास कर रही है। सरकार को 5 साल तक कोई खतरा नहीं है। एनसीपी नेता शरद पवार ने मातोश्री पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना के साथ है। विपक्षी पार्टियों ने सरकार का बहिष्कार किया है लेकिन सरकार सुरक्षित है।

मुझे 1086 संकट पर हो सकती चर चर चर मराठी में सियासी उठापटक के बीच बड़ी बैठक सुबह 11:00 बजे महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी शिवसेना कांग्रेसी नेता होंगे शामिल महाराष्ट्र के अंदर सबसे ज्यादा पुराना के मरीज हैं रसिया से चलकर शक्ति चर्चा एसीपी शिवसेना कांग्रेस के बड़े नेता इसमें शामिल होंगे यह मीटिंग बहुत इंपॉर्टेंट है