(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर के बीच खबर आई कि विपक्षी दलों की होने वाली दूसरी बैठक को टाल दिया गया है। हालांकि अब स्पष्ट हो गया है कि ये बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ तैयारी के सिलसिले में विपक्षी दलों की ओर होने वाली यह दूसरी बैठक है।
इससे पहले बैठक को लेकर जनता दल यूनाइटेड नेता केसी त्यागी ने कहा था कि अगले हफ्ते 13 से 14 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की अहम बैठक को टाल दिया गया है और अब संसद के मानसून सत्र के बाद बैठक को लेकर नई तारीख तय की जाएगी।
हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने बैठक को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में या तो 2-4 दिन की देरी से हो सकती है या फिर पहले हो सकती है।कई नेताओं की अपनी-अपनी व्यस्तता है। अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन मानसून सत्र के शुरू होने से पहले इस बैठक के होने की संभावना है।
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र अगले हफ्ते 10 जुलाई यानी सोमवार से शुरू होगा। जो 24 जुलाई तक चलेगा। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस बैठक को स्थगित करने को कहा क्योंकि मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव दोनों विधानसभा सत्र में बिजी रहेंगे।
इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले हफ्ते शनिवार को कहा था कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और यह 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले मानसून सत्र में कुल 23 बैठकें होंगी। लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ी चुनौती देने के मकसद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने यहां पटना में पिछले महीने विपक्षी दलों की बैठक की थी। जिसमें 16 दलों के नेता शामिल हुए थे। फिर विपक्षी दलों की दूसरी बैठक शिमला में आयोजित कराए जाने को लेकर सहमति बनी थी।
लेकिन बाद में शिमला में होने वाली बैठक को बेंगलुरु में आयोजित करने का फैसला लिया गया। पिछले दिनों एनसीपी नेता शरद पवार ने बताया कि शिमला में होने वाली बैठक अब बेंगलुरु में बुलाई जाएगी। यह बैठक 13 और 14 जुलाई को होगी। माना जा रहा है कि खराब मौसम को देखते हुए शिमला में होने वाली बैठक को बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया पिछले महीने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को चुनौती देने पर सहमति बनी थी।