कांग्रेस नेता ​कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, आर्यन खान को लेकर सरकार किसनों की हत्या से ध्यान भटकाया गया

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी की घटना और आर्यन खान मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पिछड़ने पर मोदी सरकार पर तंज कसा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आर्यन खान मामले के जनिए लखीमपुर खीरी की घटना से ध्यान भटकाया गया है। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (23) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। 

गृह राज्य मंत्री मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को चार किसानों की मौत के मामले में बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, आर्यन खान- नारकोटिक्स ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन, नशीला पदार्थ रखने या इस्तेमाल करने का कोई सबूत नहीं। आशीष मिश्रा (लखीमपुर खीरी) से सफलतापूर्व ध्यान भटकाया गया। लखीमपुर खीरी की घटना पर दबाव बढ़ाते हुए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी की अगुवाई में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला था। 

एक और ट्वीट में सिब्बल ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) में भारत के पिछड़कर 101वें स्थान पर पहुंचने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, गरीबी और भूख खत्म करने, भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने, डिजिटल अर्थव्यवस्था समेत अन्य बहुत सी बातों के लिए मोदी जी को बधाई।