AICC मुख्यालय में कांग्रेस ने किया मणिपुर के हालात को लेकर बैठक, कहा- मणिपुर के लोगों के साथ है कांग्रेस

National

(www.arya-tv.com) मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है। इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक की। इसमें उत्तर पूर्वी राज्यों के कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में मणिपुर के हालात को लेकर मंथन किया गया। वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस का स्टैंड भी साफ किया। बता दें कि ये बैठक हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर के दौरे के बाद हो रही है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में उत्तर पूर्वी राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। पूर्वोत्तर के पार्टी नेताओं के साथ वार्ता के बारे में केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मणिपुर को लेकर पीएम की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व के कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मणिपुर की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। साथ ही मणिपुर के लोगों के प्रति अपने समर्थन और सहानुभूति को रेखांकित किया है। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ एकजुटता से खड़ी है। पीएम मोदी से पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? हमें स्पष्टीकरण की आवश्यकता है!

इस दौरान कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने विपक्षी एकता की चल रही कवायद पर भी बयान दिया। उन्होंने बेंगलुरू में होने वाली विपक्ष की बैठक को पटना बैठक की सार्थक निरंतरता बताया।

इससे पहले, खबर आई थी कि मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और उनकी रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस 15 जुलाई को मंथन करेगी। इस दौरान कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।