वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन की हो रही निगरानी – ब्रजेश पाठक

Lucknow
  • प्रदेश में प्रभावी तरीके से लागू हुआ इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम
लखनऊ। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन की निगरानी की जा रही है। कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच बरकरार रखने में अहम कदम उठाए गए हैं। इसके लिए इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम को और बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। इसके सभी मानकों की निगरानी की जा रही है। वैक्सीन की गुणवत्ता बरकरार रखने में अहम कामयाबी मिली है। यह जानकारी बुधवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर साल 55 लाख से अधिक शिशुओं का जन्म हो रहा है। पांच साल तक छोटे बच्चों को गंभीर 12 तरह की बीमारियों से बचाने के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जाती है। इसमें बीसीजी, पोलियो, विटिमिन ए, पैंटावैलेंट, मिजल्स, रूबैला, रोटावायरस समेत अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव की वैक्सीन शामिल हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव की वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविड से बचाव के लिए भी वैक्सीन लगाई गई है। डिप्टी सीएम ने बताया कि वैक्सीन की गुणवत्ता के लिए कोल्ड चेन मेनटेन रखना चुनौतीपूर्ण होता है। कंपनी से निकलने के बाद वैक्सीन एयरपोर्ट, फिर स्टेट और डिस्ट्रिक वैक्सीन स्टोर आती है। उसके बाद वैक्सीन की आपूर्ति अस्पतालों में होती है। इस दौरान कोल्ड चेन टूटने का खतरा रहता है। वैक्सीन के रखखाव में गड़बड़ी से गुणवत्ता प्रभावित होती है। दवा का प्रभाव कम होने की आशंका भी बनी रहती है। कोल्ड चेन की हो रही निगरानी के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम को कड़ाई से लागू किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दिशा में लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। टीकाकरण सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए छूटे बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं जिससे सभी बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा सके।