जापान से स्वदेश लौटे सी.एम.एस. छात्र दल का भव्य स्वागत

Lucknow

लखनऊ, 6 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस का 6-सदस्यीय छात्र दल जापान में आयोजित ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। स्वदेश वापसी पर सी.एम.एस. शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर इस छात्र दल का भव्य स्वागत किया एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाने हेतु बधाई दी। साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्रों में आर्यन सिंह, श्रेया, शुभ मेहरोत्रा, वैभव पाण्डेय एवं वैदेही मिश्रा शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह ने किया यह साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान सरकार की आधिकारिक शैक्षिक संस्था ‘जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलाजी एजेन्सी (जे.एस.टी.) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. छात्रों की जापान यात्रा का सम्पूर्ण खर्च साइन्स प्रोग्राम के आयोजकों द्वारा वहन किया गया। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्रों ने जापान के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भ्रमण किया एवं एडवांस साइन्स एवं टेक्नोलाजी पर विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने साथ ही प्रायोगिक परीक्षण भी प्राप्त किया।
जापान से वापसी पर एक अनौपचारिक वार्ता में इन छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जापान जाना हम सभी के लिए एक सपना सच होने के समान है। इस यात्रा में हमें विभिन्न देशों के छात्रों के विचार-विमर्श एवं अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। छात्रों का कहना था कि इस विज्ञान प्रोग्राम में हमें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला साथ ही विश्व के ख्यातिप्राप्त गणितज्ञों एवं वैज्ञानिकों के विचारों से लाभान्वित होने का सुअवसर भी मिला।