लखनऊ दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस का वार्षिक समारोह आज सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि हमें बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए, क्योंकि प्रेममय व ईश्वरमय वातावरण में बच्चों का संतुलित विकास बहुत तेजी से होता है।
समारोह का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। विश्व शान्ति प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने लघु नाटिका, क्रिसमस कैरोल, ड्रिल, कव्वाली, लोकनृत्य आदि विभिन्न शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्पिरिचुअल एजुकेशन पर आधारित ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की शानदार प्रस्तुति को भी सभी ने खूब सराहा। सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा होता है।