योगी बोले- हिस्ट्रीशीटर थाना, माफिया सरकार न चलाए; दंगाई दंगा न करें इसीलिए भाजपा प्रदेश की जरूरत

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। इससे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने BJP का नया थीम सांग और स्लोगन लांच किया। यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, नया नारा दिया गया है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए स्वतंत्र देव ने कहा, ‘आज प्रदेश में बहन-बेटियां रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं। ये माहौल ये सुरक्षा योगी सरकार ने प्रदेश को दिया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो बच्चियों को छेड़ेगा वो मरेगा।’

स्वतंत्र देव ने कहा, ‘भाजपा सरकार में गुंडागर्दी समाप्त हुई है। पहले की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं होती थी। 47,716 गुंडे गिरफ्तार हुए हैं। अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कब्जे से छुड़ा कर उन पर गरीबों का घर योगी सरकार ने बनाया।

योगी बोले- दंगाईयों के पोस्टर चौराहों पर लगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हिस्ट्रीशीटर थाना न चलाए, माफिया सरकार न चलाए, दंगाई दंगा न करें, सरकारी भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे, बहन-बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ न सके इसीलिए भाजपा आज प्रदेश की आवश्यकता है। रामलाल हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे, ये भी कर दिखाया है। काशी और मथुरा का विकास भी डबल इंजन कि सरकार ने किया है।’

योगी की बड़ी बातें-

  • सपा, बसपा सरकार में चीने मिलें बंद रहती थीं, सालों तक का गन्ना भुगतान बकाया रहता था, लेकिन हमारी सरकार में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया गया है। यही नहीं सपा, बसपा सरकार में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने किया है।
  • जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगे हुए हैं। पहले सरकार में मुख्यमंत्री अपना मकान बनाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास दिया है।
  • प्रधानमंत्री जी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास को ध्येय मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है। विकास सभी का लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। आज प्रदेश में किसी भी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है। नहीं तो पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी।
  • 15 करोड़ डबल इंजन की सरकार ही दे रही है। 1 लाख 61 करोड़ नौजवान को रोजगार भी सरकार ने दिया है। किसानों की कर्जमाफी का काम हमारी सरकार ने किया है। 55 लाख मीट्रिक टन अनाज का खरीद किया है।