आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हाई टेक कदम बढ़ाते हुए आज यानी मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर देने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1.23 लाख स्मार्ट फोन और 1.80 लाख इन्फैन्टोमीटर वितरित करेंगे। पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन मिलने से कामकाज में सुविधा होगी। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी इन्फैंटोमीटर का वितरण किए जाएंगे।

स्मार्ट फोन से लैस होंगी आंगनबाड़ी
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन मुहैया कराने के पीछे सरकार का प्रयास आंगनबाड़ी कार्यक्रमों को और पारदर्शी बनाना है। स्मार्ट फोन से लैस होने के बाद बच्चों के पुष्टाहार और देखभाल समेत आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनाओं को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि डेटा रीयल टाइम अपडेट होगा और सरकार को पता रहेगा कि कहां क्या स्थिति है। वहीं, इस स्मार्टफोन के माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। उत्तर प्रदेश में इस समय 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं।

7 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का हुई थी शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ किया था। इसके तहत सीएम योगी ने नए बने 529 आंगनबाड़ी केंद्रों का भी उद्घाटन किया था।