सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में करेंगे 287 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 287 करोड़ रुपये से अधिक लागत परियोजनाओं की सौगात देंगे। पहला कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे तक रामगढ़ताल के निकट महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होगा। यहां करीब 144 करोड़ रुपये लागत की 61 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) कार्यालय परिसर पहुंचेंगे। वहां पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में एक हजार पांच करोड़ रुपये निवेश करने जा रहे छह उद्यमियों को 45.5 एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा इसी कार्यक्रम में 143 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया जाएगा।

शनिवार को होना था 61 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की 61 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए शनिवार को अपराह्न 3.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति के निधन पर घोषित राजकीय शोक के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। यह कार्यक्रम भी अब रविवार को होगा। दिग्विजयनाथ पार्क में होने वाले कार्यक्रम में करीब 33.16 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। 111.33 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें कई परियोजनाएं बाढ़ बचाव से जुड़ी हैं।

गीडा में 27 सौ लोगों को मिलेगा रोजगार

गीडा में आयोजित कार्यक्रम में भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र पाने वाले उद्यमियों द्वारा किए जा रहे निवेश से करीब 2700 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में सड़क, नाली, बिजली से जुड़ी 67.86 करोड़ रुपये लागत की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 75.83 करोड़ रुपये लागत की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

आज महंत दिग्विजयनाथ पार्क में इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास 19.23 करोड़ रुपये लागत से पिपराइच विधानसभा में मानीराम बैजनाथपुर नरायनपुर दौलतपुर गुलरिहा थाना से तुलसीदेयी तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।

15.33 करोड़ रुपये की लागत से सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में सीहापार से घघसरा तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।