काशी विश्वनाथ-कालभैरव से मांगी निकाय चुनावों में जीत:सीएम योगी ने किया बाबा का जलाभिषेक

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) सीएम योगी ने रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और बाबा का अभिषेक किया। मंत्री और विधायकों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम को गेट पर देखते ही लोगों ने हर हर महादेव का जयघोष किया। बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सीएम ने काल भैरव मंदिर में आरती की। काशी विश्वनाथ में नगर निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत मांगी तो काल भैरव से चुनावी बाधाओं को हर लेने की कामना की। दोनों जगह सीएम ने विधि विधान से पूजन किया।

विधायकों ने पुष्प देकर किया स्वागत

रविवार दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ तय कार्यक्रम के अनुसार, 2.45 बजे बनारस पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। भाजपा नेताओं और विधायकों ने पुष्प देकर सीएम का स्वागत किया। उन्होंने मंदिर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

अधिकारियों से काम की रफ्तार बढ़ाने की बात भी कही। विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी रही। सीएम कालभैरव मंदिर पहुंचे। वहां से भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि सीएम योगी नगर निगम चुनाव की तैयारियां परखने काशी आए हैं। महापौर और पार्षदों की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर मुख्य मार्ग को खाली कराते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी भाजपा कार्यालय रोहनिया पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच काफिला भाजपा कार्यालय गया। नगर निगम चुनाव की तैयारियां परखने के लिए आए सीएम पार्टी कार्यालय के सभागार में कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। सीएम ने पहले प्राथमिकताएं बताईं। जीत के लिए हर घर तक दस्तक देने का मंत्र दिया। बैठक में सीएम के साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मंत्री और दक्षिण विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी समेत कई भाजपा नेता शामिल हैं।

मौसम की खराबी से ढाई घंटे नहीं उड़ा सीएम का विमान

रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान को खराब मौसम ने रोक दिया। सीएम शाम 06. 15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उन्हें विशेष विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरना था। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी करीब ढाई तक बैठकर इंतजार करते रहे। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने खराब मौसम के कारण दृश्यता कम बताई। मौसम साफ होने के बाद उनका विमान 08.55 बजे उड़ान भर सका। मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद ड्यूटीरत अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।